Advertisement
जवानों-ग्रामीणों में झड़प, फायरिंग
आक्रोशित ग्रामीणों ने अर्धसैनिक बलों पर किया पथराव जवानों ने किया बल प्रयोग कटिहार : कदवा विधानसभा क्षेत्र के द्वाश्य पंचायत में ग्रामीणों व अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच झड़प में अर्धसैनिक बल के जवानों ने 16 राउंड हवाई फायरिंग की. इससे ग्रामीण दहशत में आ गये. सूत्रों के अनुसार, मतदान केंद्र के परिधि […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने अर्धसैनिक बलों पर किया पथराव
जवानों ने किया बल प्रयोग
कटिहार : कदवा विधानसभा क्षेत्र के द्वाश्य पंचायत में ग्रामीणों व अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच झड़प में अर्धसैनिक बल के जवानों ने 16 राउंड हवाई फायरिंग की. इससे ग्रामीण दहशत में आ गये. सूत्रों के अनुसार, मतदान केंद्र के परिधि क्षेत्र में जमघट लगाने को लेकर ग्रामीण व अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच विवाद हुआ.
जब जवानों ने ग्रामीणों को भगाने का प्रयास किया, तो वे जिद पर अड़ गये. तब अर्धसैनिक बल के जवानों ने ग्रामीणों पर लाठियां चटका दीं. इससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अर्धसैनिक बल पर पथराव कर दिया, जिससे कई जवान घायल हो गये. उधर, कई ग्रामीणों को भी चोटें आयी हैं.
हालांकि सूचना मिलने तक अर्धसैनिक बल के जवानों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है. वहीं, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दिलारपुर में भी अर्धसैनिक बल द्वारा ग्रामीणों पर डंडा चटकाने को लेकर मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. पर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामले को शांत करा उन बूथों पर मतदान पुन: आरंभ करा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement