कटिहार : अपनी रोजी-रोटी या अन्य कार्यों से विभिन्न प्रांतों एवं राज्य के विभिन्न शहरों से मतदान करने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित गांवों एवं घरों के लोग ट्रेन व विभिन्न सवारी से भारी संख्या में आना शुरू कर दिया है. कोई-कोई मतदाता तो इस सप्ताह के दौरान अपने घर पहुंच चुके हैं. ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को पांचवें चरण का मतदान होना है.
लोकतंत्र की मजबूती सर्वाधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने में निहित है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार मतों का प्रतिशत बढ़ा है. यह लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक ही है. ज्ञातव्य हो कि कटिहार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, बरारी, मनिहारी एवं कोढ़ा में मतदाताओं को आज मतदान करना है.