कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के समीप 20 वर्षीय युवक अभय राज की हत्या अपराधियों ने कर दी. हत्या की जानकारी बुधवार की सुबह मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले में परिजनों के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला कोढ़ा थाना में दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार शिशिया गांव निवासी तेज नारायण मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अभय राज को मंगलवार को दूरभाष पर किसी ने सूचना देकर परमानंदपुर कामत पर बुलाया. सूचना पर वह अपने खेत कामत पर पहुंचा, जहां बुधवार सुबह मृतक के पिता ने अपने ही कामत पर अपने छोटे पुत्र को मृत अवस्था में देख कर हो-हल्ला करना आरंभ कर दिया.
इस घटना की जानकारी लोगों ने कोढ़ा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने शव को कामत से बाहर निकाला एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जहां परिवार के ही लोगों ने मृतक अभय राज के पूर्व की कहानी को थानाध्यक्ष के सामने बताया. जिसमें कहा कि शिशिया गांव के लक्ष्मण सिंह की पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
जिसमें लक्ष्मण सिंह व उसके भाई जनार्दन सिंह ने मिल कर हमारे पुत्र की हत्या कर दी है. इस बयान पर दोनों को नामजद किया गया. परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर काफी हो-हंगामा किया. जहां स्थानीय लोगों व थानाध्यक्ष के कहने पर पीड़ित परिवार के लोग शांत हुए तथा शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया तथा कोढ़ा थाना में मृतक के पिता के फर्द बयान पर कांड संख्या 209/15 धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया.