कटिहार : नगर के विनोदपुर, कपड़ा पट्टी, एमजी रोड, फकिरतकिया, भगवान चौक, हाइस्कूल पाड़ा, विजय पोखर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों व मुहल्लावासियों से भेंट कर महागंठबंधन प्रत्याशी विजय सिंह ने 63-कटिहार विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से जीत के लिए वोट मांगा.
इस दौरान मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि पूरे बिहार में महागंठबंधन की लहर चल रही है. मौके पर मुख्य रूप से जदयू नगर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद अरुण यादव, राजद नेता राजेश गुरनानी, विनोद सिंह, हीरा लाल राही, मो आशीफ, राजा गोढ़ी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोजीबूर्रहमान, महेंद्र सिंह एवं मो बाबर आदि थे.