बारसोई (कटिहार) : भाकपा माले निरंतर नि:सहाय, बेसहारा, गरीबों के हक के लिए संघर्ष करती है. इसका परिणाम है कि आज हमे अपार जन समर्थन मिल रहा है. उक्त बातें रविवार को भाकपा माले के सुप्रीमो दीपांकर भट्टाचार्य ने भाग बारसोई के मैदान में भाकपा माले के उम्मीदवार महबूब आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने भाजपा एवं महागंठबंधन को जुमले बाजों की जमात बताते हुए जाति एवं धर्म के नाम पर वोट मांगने की बात कही तथा कहा कि आजादी के बाद से दोनों ने देश को बांटने का काम किया है. आज भी देश की जनता स्वतंत्र नहीं है. देश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. महंगाई से गरीबों की कमर टूट रही है.
उन्होंने इन सबसे मुक्ति पाने के लिए बलरामपुर विधानसभा सीट से भाकपा माले के प्रत्याशी महबूब आलम के तीन तारा छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में जन सैलाब ने महबूब आलम एवं दीपांकर जिंदाबाद के नारे लगा कर अपना समर्थन दिया.