अमदाबादवासी छह दशक से अंधेरे में फोटो नं. 50 से 59 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, अमदाबादआजादी के छह दशक बीत जाने के बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व पेयजल के लिए तरस रहे हैं अमदाबाद प्रखंड वासी. ज्ञात हो कि कटिहार जिले का अमदाबाद प्रखंड पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्यों के सीमा पर अवस्थित है. यह प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ है. इस प्रखंड में प्रत्येक वर्ष कमोबेश बाढ़ आती रहती है. यह प्रखंड गंगा एवं महानंदा नदी से घिरा हुआ है. इस प्रखंड में प्रत्येक वर्ष गंगा व महानंदा नदी से भीषण कटाव होता है. इसके चपेट में आकर सैकड़ों परिवार विस्थापित हो जाते हैं. इस प्रखंड में समस्याओं की अंबार लगी हुई है. जितना कहा जाय कम है. इस प्रखंड के लोग समस्याओं के पीड़ा से कराह रहे हैं. प्रखंड के धरती पर इंद्रावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान में वर्ष 2008 में उप चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये हुए थे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने अमदाबाद प्रखंड की समस्या को व्यक्तिगत रूप से लेने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि अमदाबाद बिजली नहीं देंगे तो फिर वोट मांगने नहीं आयेंगे. सड़क सुविधा को लेकर उन्होंने कहा था कि अमदाबाद से कटिहार तक ऐसा सड़क बनवा देंगे कि अमदाबाद के लोग महज छह घंटा में पटना पहुंच जायेंगे. लेकिन अमदाबाद की स्थिति आज भी जस की तस है. -कहते हैं मतदाताअनिल सिंह, भगवान टोला निवासी कहते हैं कि वर्ष 2008 के उप चुनाव में नीतीश कुमार वोट मांगने आये थे. प्रखंड में बिजली बहाल कराने के नाम पर वोट मांगे थे. शंकर कर्मकार अमदाबाद निवासी युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त कराना तथा अमदाबाद प्रखंड में समुचित सुविधा बहाल कराने के नाम पर वोट लेकर जीतने के बाद भी अमदाबाद में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. अमित सिंह गदाई दियारा निवासी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उप चुनाव वोट मांगते समय कहा था कि अमदाबाद से ऐसा रोड बनेगा कि पटना रोड से छह घंटा में पहुंच जायेंगे. पिंटू कुमार मंडल अमदाबाद निवासी ने कहा कि अमदाबाद में बिजली नहीं रहने के कारण बिजली से जुड़े हुनरमंद अन्य प्रदेश में दो जून की रोटी के लिए भटक रहे हैं. बालमुकुंद टोला निवासी धतुरी सिंह ने कहा कि प्रखंड से जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. संजीव कुमार मंडल, मुनीलाल, महेश मंडल ने कहा कि यहां के लोगों को प्रत्येक चुनाव में आश्वासन मिलती है. चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी भेंट करने नहीं आते हैं. श्रीकांत मंडल, विजय मंडल, सुकदेव मंडल भवानीपुर खट्टी निवासी ने कहा कि यहां के लोग प्रत्येक वर्ष विस्थापित होते हैं, लेकिन विधायक हो या सांसद हो खबर लेने तक नहीं आते हैं. चुनावी मंचों से लंबी-चौड़ी भाषण दिया जाता है. चुनाव समाप्त होते ही सभी भाषण भूल जाते हैं. यहां तक कि कभी सुधी लेने नहीं पहुंचते हैं, लेकिन पांच साल बीतने के बाद अपना चेहरा लेकर जनता के बीच अपनी भूल बताते हुए दुबारा वोट मांगने चले आते हैं.
BREAKING NEWS
अमदाबादवासी छह दशक से अंधेरे में
अमदाबादवासी छह दशक से अंधेरे में फोटो नं. 50 से 59 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, अमदाबादआजादी के छह दशक बीत जाने के बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व पेयजल के लिए तरस रहे हैं अमदाबाद प्रखंड वासी. ज्ञात हो कि कटिहार जिले का अमदाबाद प्रखंड पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्यों के सीमा पर अवस्थित है. यह प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement