आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र को बनायेंगे आदर्श : चंद्रभूषण फोटो नं. 107 कैप्सन-क्षेत्र में मतदाताओं से मिलते एनडीए प्रत्याशी चंद्र भूषण ठाकुर. एक कॉलम प्रतिनिधि, डंडखोरा स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर बुधवार को चुनावी दौरा तेज करते हुए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. स्थानीय लोगों के समस्याओं से रूबरू होते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री ठाकुर ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता के सहयोग और आशीर्वाद मिला तो विकास के मामले में यह क्षेत्र आदर्श बनेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता हमेशा ही बाढ़ व कटाव को झेलती है. लोगों से श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है. क्षेत्र की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. सभी समुदाय व वर्ग में उनकी उम्मीदवारी से उत्साह है. लोगों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और सहभागिता से कदवा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाया जायेगा. श्री ठाकुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डंडखोरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में विकास के मुद्दे पर लोगों से वोट देने की अपील की. चुनाव कार्यालय का उद्घाटन———————डंडखोरा में भाजपा का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी प्रो एसएन पोद्दार, हम के जिलाध्यक्ष प्रो राजेंद्र नाथ मंडल, प्रदेश संगठन मंत्री त्रिवेणी प्रसाद मंडल, भाजपा नेता प्रभात मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पोद्दार आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कई प्रमुख पार्टी नेता मौजूद थे. इधर बुधवार को जाने-माने भजन गायक सुनील मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रखंड के बौरनी व तिलाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र को बनायेंगे आदर्श : चंद्रभूषण
आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र को बनायेंगे आदर्श : चंद्रभूषण फोटो नं. 107 कैप्सन-क्षेत्र में मतदाताओं से मिलते एनडीए प्रत्याशी चंद्र भूषण ठाकुर. एक कॉलम प्रतिनिधि, डंडखोरा स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर बुधवार को चुनावी दौरा तेज करते हुए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. स्थानीय लोगों के समस्याओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement