खेमस के जिला सम्मेलन में बोले राज्य अध्यक्ष सरधर पासवान
मजदूरों के बच्चों को नहीं मिल रही समुचित सुविधा
खगड़िया: सदर प्रखंड के तेताराबाद चंद्रपुरा गांव के समर मुखर्जी नगर में आयोजित खेमस का पांचवा जिला सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. दो दिवसीय सम्मेलन के समापन से पहले बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष सरधर पासवान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन आठवां अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर किया जा रहा है. इस सम्मेलन से एक निर्णायक आंदोलन का निर्माण किया जायेगा. क्योंकि आज मजदूरों की हालत बदतर हो चुकी है. एक साल में मजदूरों को 37-50 दिन ही काम मिल रहा है. मजदूरों को मजदूरी नही दी जा रही है. 30 प्रतिशत ऐसे मजदूर हैं जो सड़क के किनारे जीवन बसर कर रहे हैं. वहीं यूनियन के जिला सचिव देवेंद्र चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज सबसे ज्यादा कुपोषण के शिकार मजदूरों के बच्चे हो रहे हैं. उन्हें दो जून की रोटी नसीव नही हो रही है. मजदूरों का पैसा मुखिया व पदाधिकारी लूट रहे हैं. वहीं खेमस नेता उपेंद्र महतो ने कहा कि सुशासन की सरकार में बलात्कार की घटना में बेतहासा वृद्धि हुई हैं. मजदूरों को दलित एवं महादलित का नारा देकर तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत है एक सशक्त आंदोलन की. ताकि सरकार एवं सामंतो की की डपोरशंखी नारा का परदा फास हो. किसान सभा के जिला मंत्री जगदीश चंद्र बशु ने कहा कि सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है. पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में सबसे खराब स्थिति किसानों की है. किसान विरोधी सरकार ने तमाम तरह की सब्सिडी समाप्त कर दिया है. किसान आत्म हत्या के लिए मजबुर हैं. मजदूरों का पलायन जारी है. सभा को यूनियन के राज्य नेता रामभजन सिंह, माकपा के जिला मंत्री डांगे सिंह, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला नेता केदार नारायण आजाद, राम चरित्र आजाद, यूवा नेता मुकेश आजाद आदि ने संबोधित किया.