शॅपिंग फेस्टिवल मेंजम कर हो रही खरीदारी
कटिहार : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों एलेन शॉली (एमएस विनायक), सन टाइगर सोलर, गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल, महालक्ष्मी लाइफ स्टाइल व महालक्ष्मी ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शॉपिंग फेस्टिवल के मामले में प्रभात खबर की ओर दिये जाने वाले गिफ्ट से आकर्षित होकर ग्राहक दुकान में सामान खरीदना बेहतर समझते हैं. इन दुकानों में ग्राहकों की सुविधा के लिए अच्छे से अच्छे सेल्समैन की व्यवस्था प्रबंधक द्वारा की गयी है.