जिले में मतदान शांतिपूर्ण कराना चुनौतीपूर्व में आंतकी व नक्सलियों ने कटिहार में ली थी पनाहप्रतिनिधि, कटिहारजिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों करीब आ रही है. जिला पुलिस, प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. जिला प्रशासन के समझ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को कराना बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह एसपी सिद्धार्थ मोहन के साथ कई संयुक्त बैठक कर रणनीति के तहत कार्य कर रहे है. सोमवार को अंतरार्जीय पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सभागार में बैठक कर तीन से पांच नवंबर को राज्य को सीमा को सील व सीमा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही है. आतंकियों व नक्सलियों ने ले चुके है पनाह ——————————- कटिहार पूर्व भी नक्सली व आतंकी का पनाहगार रह चुका है. कदवा थाना क्षेत्र के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र से एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यासिन भटकल के सहयोगी मो वसीरूद्दीन को धर दबोचा था तथा पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाज पुर जिले से भी दो आतंकी की गिरफ्तारी खुफिया पुलिस ने की है. इससे यह इंकार नही किया जा सकता है कि यह जिला आतंकी का पनाहगार पूर्व से रहा है. हाल के दिनों में पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में शामिल चार आतंकी को खुफिया पुलिस ने नेपाल के रास्ते बिहार में होने की बात कही है. संभवत: कटिहार में यह आतंकी के होने से इंकार नही किया जा सकता है. इसके अलावा जिले के कचना ओपी थाना क्षेत्र से सात नक्सली जिसमें चार एरिया कमांडर को खुफिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के फलका, कुरसेला थाना क्षेत्रों में नक्सली पोस्टर चिपकाकर चुनाव के बहिष्कार की बात भी पिछले चुनाव में सामने आयी थी .अन्तराष्ट्रीय सीमा बंग्लादेश, नेपाल का महज कुछ दूरी पर ——————————-कटिहार की सीमा से महज साठ से सत्तर किलो मीटर की दूरी पर अर्न्तराष्ट्रीय देश नेपाल व बंगलादेश का बार्डर है. जिस कारण आतंकी व नक्सली एसएसबी व बीएसएफ के आखों में धूल झोककर इस क्षेत्र में आसानी से प्रवेश कर सकते है. वहीं कटिहार जिले को गंगा की अरवल धारा बंगाल व झारखंड को जोड़ती है. जिला की सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड राज्य व पश्चिम बंगाल महज कटिहार जिले के सीमा से सटी है. कटिहार जिले क ी सीमा व झारंखड के साहेबगंज की दूरी महज पांच से दस किलोमीटर की दूरी पर है.
जिले में मतदान शांतिपूर्ण कराना चुनौती
जिले में मतदान शांतिपूर्ण कराना चुनौतीपूर्व में आंतकी व नक्सलियों ने कटिहार में ली थी पनाहप्रतिनिधि, कटिहारजिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों करीब आ रही है. जिला पुलिस, प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement