23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ वर्षों का हिसाब दें मोदी : शरद

डेढ़ वर्षों का हिसाब दें मोदी : शरद फोटो नं. 4 कैप्सन-सभा को संबोधित करते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव.प्रतिनिधि, डंडखोरा/बरारीजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को महागंठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा साधु महात्मा के जरिये विधानसभा व लोकसभा में भजन-कीर्तन का […]

डेढ़ वर्षों का हिसाब दें मोदी : शरद फोटो नं. 4 कैप्सन-सभा को संबोधित करते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव.प्रतिनिधि, डंडखोरा/बरारीजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को महागंठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा साधु महात्मा के जरिये विधानसभा व लोकसभा में भजन-कीर्तन का माहौल बनाना चाहती है. दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में अभिनेत्रियों के जरिये बिहार को रंगमंच बनाना चाहती है. कदवा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान के समर्थन में डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय हाट में आयोजित चुनावी सभा में श्री यादव ने कहा कि बिहार में बसंती (हेमामालिनी) घुम रही है. दूसरी तरफ स्मृति रानी सहित कई अभिनेता-अभिनेत्री भाजपा का चुनाव प्रचार कर रही है. जबकि बिहार में इसकी कोई जरूरत नहीं है. विधानसभा व लोकसभा में तो जनता के कल्याण व विकास की बात होती है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किये गये वादे का क्या हुआ. हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. सत्तर लाख करोड़ काला धन लाने का वादा किया. डेढ़ वर्षों में नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. मोदी के झूठे वादे को जनता समझ गयी है. फरीदाबाद की घटना पर भाजपा चुप है. उन्होंने आमलोगों से कहा कि बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं है बल्कि देश-दुनिया की निगाहें बिहार पर टिकी है. उन्होंने महागंठबंधन के प्रत्याशी श्री खान को जिताने की अपील की. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री खान ने श्री यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल ने किया. जबकि कदवा के अध्यक्ष विजय दास, देवनारायण पोद्दार, सुबोध विश्वास, मुश्ताक सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इधर बरारी विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी नीरज यादव के समर्थन में जागेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भाजपा वाले हमसे दस साल का हिसाब मांग रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार के इन दस वर्षों के शासनकाल में 66500 करोड़ का पक्की सड़क गांवों तक पहुंची. 550 छोटे-बड़े पुल-पुलिया बनाये गये. बेटा-बेटी को स्कूल पहुंचाया गया. हर साल हमारी सरकार रिपोर्ट कार्ड के जरिये जनता को हिसाब देते रही है. नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि चुनाव में जो वादा किया, डेढ़ साल के भीतर उनमें से कौन सा वादा पूरा किया है. इस अवसर पर राजद प्रत्याशी नीरज यादव को भारी मतों से जिताने की उन्होंने अपील की. मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, पूर्व अध्यक्ष मिथलेस कुमार, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, जदयू अध्यक्ष ललिता यादव, विमल मालाकार, अमरेंद्र सिंह संजू, कांग्रेस नेता मिथलेस कुमार सिंह, अल्तमस दिवान, सिमरनजीत सिंह, मनेाज सिंह, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें