नगर थाना में ताजिया व आखाड़ा का आयोजनअंगरेजी हुकमत से जारी है प्रथा प्रतिनिधि, कटिहारगंगा, जमुनी तहजीब मुहर्रम पर्व के दौरान कटिहार नगर थाना में प्रत्येक वर्ष देखने को मिलती है. अंगरेज शासनकाल के समय से थाना में मुहर्रम पर्व के रात ताजिया के साथ आखाड़ा का आयोजन होता है. जानकारों के अनुसार सूबे में इस तरह का आयोजन और किसी दूसरे स्थान पर नहीं होता है. थाना में हजारों की भीड़ जुटती है. जिसमें महिलाओं की संख्या भी बड़ी तादाद में होती है. सबसे दिलचस्प बात यह होती है कि डीएम, एसपी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में शरीक होते हैं. हालांकि इस वर्ष चुनाव की वजह से डीएम, एसपी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार अंग्रेज हुकमरानों ने नगर थाना परिसर में ताजिया जुलूस के करतब दिखाने की प्रथा आरंभ की थी जो आज भी कायम है. अंगरेज शासनकाल में हुकमरान बैठक कर मुहर्रम में इनके करतब को देखते थे. अंगरेजी हुकमरानों के इशारे पर थाना परिसर में ताजिया अखाड़ा खेलने की शुरुआत की गयी थी. -सूबे में किसी जिले में नहीं है ऐसी प्रथासूबे के किसी भी जिला के थाना परिसर में ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ा में करतब दिखाने की कार्यक्रम आयोजित नहीं की जाती है. संभवत: कटिहार ही एक मात्र ऐसा जिला है जहां वर्षों से थाना परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है. -पुलिस पदाधिकारी करते है कार्यक्रम का आयोजनपुलिस का अभिप्राय तो सभी भली-भांति जानते है. उनके निर्देश पर काम होती है लेकिन यह पहला कार्यक्रम होता है जिसमें पुलिस पदाधिकारी ही कार्यक्रम के सभी खर्च को वहन करती है. मंच, लाईट सहित अन्य व्यवस्था भी पुलिस ही करती है.
BREAKING NEWS
नगर थाना में ताजिया व आखाड़ा का आयोजन
नगर थाना में ताजिया व आखाड़ा का आयोजनअंगरेजी हुकमत से जारी है प्रथा प्रतिनिधि, कटिहारगंगा, जमुनी तहजीब मुहर्रम पर्व के दौरान कटिहार नगर थाना में प्रत्येक वर्ष देखने को मिलती है. अंगरेज शासनकाल के समय से थाना में मुहर्रम पर्व के रात ताजिया के साथ आखाड़ा का आयोजन होता है. जानकारों के अनुसार सूबे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement