आजमनगर : आजमनगर में कई जगहों पर पुल टूटे हैं. जहां चचरी पुल आवागमन का एकमात्र साधन है. प्रखंड के शीतलपुर व शीतलमणि पंचायत अंतर्गत पुल ध्वस्त हो चुकी है. एक कलर्वट से पगडंडीनुमा रास्ता तो दूसरे से चचरी पुल के सहारे आवागमन हो रहा है. शीतलपुर पंचायत स्थित ध्वस्त पुल टूट जाने से सिंघौल शीतलमणि, बैरिया का सीधा व सुलभ संपर्क ठप है. आधा दर्जन बूथों पर मतदान कर्मी, सुरक्षा दस्ता व मतदाताओं को आने-जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
लोगों का कहना है कि ऐसे सब जगहों का बीडीओ द्वारा चयन नहीं किये जाने के कारण लोस चुनाव की भांति होने वाले विस चुनाव में भी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लोग बूथों तक कैसे पहुंचेंगे ये सबसे बड़ी समस्या है.
उक्त ध्वस्त पुल विशनपुर घोड़ना धार पर है. पुल के बारे में बताया जाता है ग्रामीणों द्वारा कि निर्माण के कुछ दिनों बाद ही पुल ध्वस्त हो गया. जिसको पुन: बनाने की दिशा में जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखलायी के कारण लोगों में उनके प्रति आक्रोश चरम पर है. बीडीओ श्री साह ने कहा कि मामला सामने आने पर जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया जायेगा.