कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहरवासी नित्य मंदिर व अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखते हैं, लेकिन निगम इसमें पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. दुर्गापूजा आरंभ हो चुका है, लेकिन शहर में कई स्थानों पर कूड़े कचरों का अंबार लगा हुआ है,
जिससे आमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही कटिहार शहरी क्षेत्र में शहरी विकास सहित अन्य योजनाओं के मद में करोड़ों की राशि खर्च कर दी हो लेकिन शहर की स्थिति की बात की जाये तो नगर परिषद व नगर निगम में अंतर ही नहीं दिखता है.
कहीं-कहीं जल रहे भेपर लाइट की रोशनी ही नगर परिषद से निगम के दर्जा को स्मरण कराती है, लेकिन टैक्स कई गुणा बढ़ गयी है, जिस कारण स्थानीय लोग निगम के दर्जा पर सिर्फ टैक्स वसूले जाने का आरोप लगा रहे हैं.