बलरामपुर : इत्तेहाद-ए-मुसलमीन के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने बारसोई में सभा में कहा कि फिरका परस्ती या जाति के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. हम सिर्फ सीमांचल के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या बात है कि सबसे ज्यादा बाल मजदूरी के लिए अन्य प्रदेश सीमांचल क्षेत्र से जाते हैं. सभा पार्टियों ने यहां के लोगों को ठगा है.
सीमांचल का युवक आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर क्यों नहीं बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिए मजलिसे इत्तेहादूल मुसलमीन के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से आदिल हसन को अपना समर्थन दें.