21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन बुधवार को बारसोई में हुए 14 नामांकन, बलरामपुर विधानसभा से सात व कदवा विधानसभा से सात ने भरा परचा

बारसोई : बिहार विधानसभा के लिए हो रहे नामांकन में बारसोई अनुमंडल कार्यालय केंद्र से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशी व कदवा से सात प्रत्याशियों ने परचा भरा. बलरामपुर से नामांकन करने वालों में जदयू से निवर्तमान श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, एआइएमआएम से आदिल हसन, भाजपा […]

बारसोई : बिहार विधानसभा के लिए हो रहे नामांकन में बारसोई अनुमंडल कार्यालय केंद्र से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशी व कदवा से सात प्रत्याशियों ने परचा भरा.

बलरामपुर से नामांकन करने वालों में जदयू से निवर्तमान श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, एआइएमआएम से आदिल हसन, भाजपा से वरुण कुमार झा, भारतीय मोमिन फ्रंट से मो नूर आलम, बहुजन समाज पार्टी से मो अनसार, निर्दलीय से भाजपा के बागी प्रत्याशी कृष्ण कुमार साहा राय एवं मो सैलैन अहमद शामिल है.

वहीं कदवा से भाजपा के चंद्रभूषण ठाकुर, किसान शक्ति जे पार्टी से राम विलास राय, राष्ट्रीय बहुजन समाज पार्टी से विद्यानंद मंडल, बहुजन मुक्ति पार्टी से मुरली कुमार मंडल, सकलोपा से दिनेश इंसान, निर्दलीय से आनंद राज सिंह व टेनसर राय ने परचा भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें