10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : चार सीटों के लिए 37 ने किया परचा दाखिल

विस चुनाव : चार सीटों के लिए 37 ने किया परचा दाखिल फोटो नं. 101 से 137 कैप्सन-प्रत्याशियों की तसवीर. प्रतिनिधि, कटिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में बुधवार को तेजी आ गयी. जिले के सातों विधानसभा सीट के लिए बुधवार को नामांकन के छठे दिन काफी गहमा-गहमी रही. जिला मुख्यालय में चार सीट […]

विस चुनाव : चार सीटों के लिए 37 ने किया परचा दाखिल फोटो नं. 101 से 137 कैप्सन-प्रत्याशियों की तसवीर. प्रतिनिधि, कटिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में बुधवार को तेजी आ गयी. जिले के सातों विधानसभा सीट के लिए बुधवार को नामांकन के छठे दिन काफी गहमा-गहमी रही. जिला मुख्यालय में चार सीट कटिहार, प्राणपुर, कोढ़ा व बरारी के नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की गयी है. नामांकन के छठे दिन अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. अब नामांकन दाखिल करने के लिए मात्र एक दिन शेष बचा है. गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. यही वजह रहा कि आज प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास के अलावा पूरे शहरी क्षेत्र में गहमा-गहमी रही. चार सीट के लिए 37 ने किया परचा दाखिलजिला मुख्यालय में चार सीटों के लिए नामांकन के छठे दिन कुल 37 अभ्यर्थी ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. कटिहार सदर से एनसीपी के डॉ रामप्रकाश महतो, भाजपा के तार किशोर प्रसाद, जदयू के विजय सिंह, भाकपा माले के असगर अली, बसपा के अरविंद कुमार ठाकुर, जदयू राष्ट्रवादी के आशिष बलिदानी, निर्दलीय के रूप में समरेंद्र कुणाल, पंकज झा, समीर कुमार झा, कन्हैया मंडल ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण के समक्ष पर्चा दाखिल किया. जबकि बरारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विभाष चंद्र चौधरी, राकांपा के मो शकूर, भाकपा के दिनेश प्रसाद यादव, जदयू राष्ट्रवादी के सुभाष सिंह, गरीब जनता दल सेक्यूलर से प्रदीप कुमार यादव, बसपा के लक्ष्मीकांत मंडल, निर्दलीय मो इसराइल सर, प्रेमनाथ जायसवाल, युगल किशोर साह, गोकुल कुमार यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण के समक्ष अपना नामजदगी का परचा दाखिल किया. कोढ़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के महेश पासवान, राकांपा की सुनीता देवी, बसपा के रवींद्र कुमार, जन अधिकार पार्टी के वकील दास, सीपीएम के जयप्रकाश ऋषि, जनता दल राष्ट्रवादी के मनोज कुमार, निर्दलीय ललीत कुमार व अनिल कुमार पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जफर रकीब के समक्ष पर्चा दाखिल किया. वहीं प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के विनोद कुमार सिंह, राकांपा के इशरत परवीन, बसपा के अब्दुस सलाम, भाकपा माले के प्रदीप कुमार राय, आइएमसी के शाहिदा कुरैशी, निर्दलीय सुदर्शन चंद्र पाल, मो आजम, तनवीर अहमद, लखन यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. शहर में रही गहमा-गहमीविभिन्न सियासी दलों के प्रमुख उम्मीदवारों व निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करने की वजह से बुधवार को शहर में गहमा-गहमी रहा. समाहरणालय के आसपास के अलावे मिरचाईबाड़ी से लेकर शहीद चौक के प्रमुख बाजारों में आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ देखी गयी. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी के समर्थकों से गहमा-गहमी अधिक रही. प्रमुख प्रत्याशियों के द्वारा जुलूस आदि की वजह से शहर में घंटों जाम की स्थिति बनी रही. नामांकन का आज आखिरी दिनपांचवें चरण के तहत पांच नवंबर को जिले के सात विधानसभा सीटो पर होने वाले मतदान को लेकर गत आठ अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 16 अक्तूबर को की जायेगी. जबकि 19 अक्तूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें