सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा पूरा करने का निर्देश दिया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द सभी कार्य पूरा कर लें.
उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने की अपील भी की. मौके पर कनीय अभियंता जलंधर कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी साहाबीर उरांव, बीइओ अशोक कुमार, सुमंतु उपाध्याय, जीपीएस महेश सिंह सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ व आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.