सोमवार को नगर थाना में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कटिहार एसडीओ सुभाष प्रसाद ने की. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी एस दास, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, विद्युत विभाग व निगम के अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीओ ने शहर में बनने वाले सभी पूजा पंडाल, मुहर्रम कमेटी के सदस्यों व स्थानीय वार्ड आयुक्त सहित शहर के बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में त्योहार शांतिपूर्ण व सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. इसके लिए सभी कमेटी का दायित्व रहेगा कि वह अपने अपने सदस्यों पर नियंत्रण रखें. सभी पूजा पंडाल में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
उन्होंने स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी कि पूजा त्योहार में उपद्रव या फिर सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं शराब पर भी पूरी पाबंदी रहेगी, शराब दुकान बंद रहेगा. पूजा पंडाल वाले कब अपने क्लब की मूर्ति का विसर्जन करेंगे, इसका निर्णय जिला पदाधिकारी की बैठक में 17 अक्तूबर को लिया जायेगा.
लाइसेंस व रूट चार्ट आवश्यकएसडीओ ने कमेटी सदस्यों को कहा कि पूजा पंडाल वाले और मुहर्रम कमेटी वालेअपने अपने लाइसेंस को लाकर थाना में जमा करवा कर रूट चार्ट की सूचना देंगे, जिसमें समय का भी पूरा ध्यान रखना है.
विद्युत विभाग व निगम पदाधिकारी को भी दिये गये निर्देशशांति समिति की बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी व निगम के पदाधिकारी को भी एसडीओ ने उपस्थित कमेटी सदस्यों व बुद्धिजीवी की बात सुन कर कई दिशा निर्देश दिये. कहा गया कि त्योहार में विद्युत आपूर्ति ठप न हो,
जिस पूजा पंडाल में कनेक्शन लेना हो वह विद्युत कार्यालय जाकर आवेदन देकर विभाग की ओर से कनेक्शन ले सकते हैं. वहीं निगम के पदाधिकारी को भी शहर की सफाई, सभी बिजली के खंभों में र्प्याप्त लाइट की व्यवस्था आदि का आदेश दिया गया.