अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार कटिहार .
जिले में इन दिनों अवैध शराब कारोबारी के यहां उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सनद हो कि सूबे में प्रथम चरण का चुनाव आज होनी है जिसे लेकर समीपवर्ती जिले से सटे क्षेत्र में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक कुरसेला थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया.
इस दौरान एक अवैध शराब कारोबारी के यहां छापेमारी में 20 लीटर अवैध शराब उत्पाद पुलिस ने जब्त किया. वहीं कारोबारी पुलिस को देख फरार होने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से एक आरोपी लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.