मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में दुर्गापूजा और मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की.
बैठक में मनिहारी व अमदाबाद के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने दुर्गापूजा और मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनीतिक दल पूजा पंडाल में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर को मध्य रात्रि तक प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में दुर्गापूजा कमेटी को करना होगा. मुहर्रम जुलूस व प्रतिमा विसर्जन के लिए इजाजत लेनी होगी. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. दोनों पर्व को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. पर्व को लेकर सभी पदाधिकारी मुख्यालय में रहेंगे.
अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी में चिकित्सक व कर्मी हर समय उपलब्ध रहेंगे. मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सिंह, अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, अंगद ठाकुर, पूर्व जिला परिषद कुंदन सिंह, शरीफ सरकार, राजू साह, देवेन शर्मा, रतन मंडल, पूर्व मुखिया सब्बीर अहमद, मंसूर आलम, गणेश पंडित, पार्षद वकील यादव, मो कलीमुद्दीन, डॉ सगीर अहमद, वाहीद अली, अमदाबाद सीडीपीओ किरण कुमारी, बीसीएम दिलीप कुमार, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.