बलरामपुर : बलरामपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद सिंह प्रखंड कमेटी के 61 सदस्यों के साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से त्यागपत्र दिये.
उन्होंने बताया कि प्रदेश कमेटी द्वारा बलरामपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी का सही चयन नहीं किया है.
इससे कार्यकर्ताओं में जनाक्रोश है. ऐसे व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाया, जिसका कोई जनाधार नहीं है. पंचानंद सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों का त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष को फैक्स द्वारा भेज दिया गया है.
साथ में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय साह, आबादपुर अध्यक्ष अनंत साह आदि ने भी सभी पद एवं सदस्यता से त्यागपत्र दिया है.