10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांकन किला तोड़ने का किया प्रयास, खौफ

सीमांकन किला तोड़ने का किया प्रयास, खौफ फोटो नं. 38 कैप्सन-मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, अमदाबाद, अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत के बदन टोला गांव समीपवर्ती राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा पर बसा हुआ है. यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व सीमांकन किला का निर्माण कराया गया था. जानकारी के अनुसार बिहार व पश्चिम […]

सीमांकन किला तोड़ने का किया प्रयास, खौफ फोटो नं. 38 कैप्सन-मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, अमदाबाद, अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत के बदन टोला गांव समीपवर्ती राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा पर बसा हुआ है. यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व सीमांकन किला का निर्माण कराया गया था. जानकारी के अनुसार बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमा पर बने सीमांकन किला को शनिवार की देर रात एक बजे हथियार से लैस पांच दर्जन से अधिक अपराधियों ने किला तोड़ने का प्रयास किया. इससे स्थानीय लोग भयभीत हैं. जीवन मंडल, उत्तम मंडल, उत्पल मंडल, चंदन कर्मकार, उत्पल कर्मकार, बनमाली कर्मकार, भद्दू कर्मकार, कैलाश कर्मकार, माणिक कर्मकार, मसोमात मीरा, जंजाली देवी, अंजली देवी, टुनिका देवी, मनोज कर्मकार, लालचंद मंडल, मदन रविदास सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि शनिवार की रात में करीब पांच दर्जन से अधिक की संख्या में हथियार से लैस अपराधी यहां पहुंच कर बिहार और पश्चिम बंगाल के बनाये गये. सीमा वाली किला को तोड़ने लगे. ग्रामीणों को काफी संख्या में देख कर अपराधी किला तोड़ना छोड़ कर धीरे-धीरे वहां से भाग गये. ग्रामीणों ने बताया कि जीवन मंडल को रात में पकड़ कर ले गये और गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने अमदाबाद पुलिस को सूचना दी गयी. अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी को भेज कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सअनि महेश शर्मा ने घटना की जानकारी ली तथा मीडिया को बताया कि यह सीमांकन किला को तोड़ने का प्रयास किया गया है. इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी से दिशा-निर्देश मांगी जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि समलपुर गांव के समीप बने सीमांकन किला को अपराधियों ने पूर्व में तोड़ दिया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का खौफ देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी किला को ध्वस्त करने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद थाना को लिखित रूप में जानकारी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें