कोढ़ा : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कटिहार एक्सिस बैंक द्वारा कोढ़ा के मुसापुर बाजार में शिविर आयोजित किया गया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर गुरुवार को आयोजित शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों द्वारा योजना के लाभ को लेकर आवेदन दिया गया,
जिसमें कम दर पर आमलोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी बैंक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. वहीं बैंक कर्मी अपने बैंक के माध्यम से आमलोगों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए बैंक खाता के साथ आवश्यकतानुसार कागजात का होना अनिवार्य बताया गया. इस योजना के लाभ को लेकर दो लाख से 10 लाख तक के ऋण लेने के लिए पूर्व में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,
लेकिन अब इसे काफी आसान कर दिया गया है. शिविर में मुख्य रूप से बैंक के उत्तम कुमार, गौरव कुमार, अतुल सिंह के साथ अन्य बैंक कर्मी एवं स्थानीय अखिलेश कुमार शर्मा, विपिन कुमार, ब्रजेश कुमार, मो सागर, प्रभाकर कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने का कार्य किया गया.