राहुल हत्याकांड के आरोपी को साक्ष्य के आभाव में जमानत प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार का चर्चित रेल कर्मी राहुल हत्याकांड मामले में बुधवार को कटिहार न्यायालय के सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितेश तंबाकुवाला को साक्ष्य के अभाव में जमानत दे दी. बताते चले कि राहुल हत्याकांड में 21 अगस्त को एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस ने राहुल को पश्चिम बंगाल के बागडोरा एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था. क्या है मामलाराहुल व रितेश बहुत अच्छे दोस्त हुआ करता था. 19 अगस्त को राहुल व रितेश गायब हो गये थे. जिसे लेकर स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. चूंकि अपहृत दोनों युवकों में रितेश की मोटरसाइकिल भी सहायक थाना क्षेत्र के समीप से बरामद की गयी. तब पुलिस अपहरण की आशंका को लेकर जांच में जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आइजी अमित जैन भी कटिहार पहुंचे थे. उनके निर्देश पर डॉग स्कॉवयड से सहायता ली गयी थी. अपहरण के मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब उन दो युवकों में एक युवक रेल कर्मी राहुल का शव पुलिस कारी कोसी घाट से बरामद करती है. घटना में पुलिस व आरोपी के बयान को लेकर रितेश अपने मित्र राहुल के साथ मंगलवार की शाम नौका विहार में आया था. इस दौरान एक नाविक का नाव लेकर कारी कोसी में गया और नाव पलट गयी. जिसमें रितेश तैरकर निकल गया और राहुल डूब गया. पुलिस के द्वारा आरोपी को बयान के विरुद्ध परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर शहीद चौक पर टायर जलाकर मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी परिजन व आंदोलन कर रहे जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों को शांत कराया व आश्वासन पर शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. इस दौरान एसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को खारिज करते हुए भेसरा को फोरेसिंक जांच में भेज दिया. जिसमें मामला तूल पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. मामले को लेकर पांच दिनों तक पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने को लेकर आमरण अनशन का भी आंदोलन किया गया था.
BREAKING NEWS
राहुल हत्याकांड के आरोपी को साक्ष्य के आभाव में जमानत
राहुल हत्याकांड के आरोपी को साक्ष्य के आभाव में जमानत प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार का चर्चित रेल कर्मी राहुल हत्याकांड मामले में बुधवार को कटिहार न्यायालय के सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितेश तंबाकुवाला को साक्ष्य के अभाव में जमानत दे दी. बताते चले कि राहुल हत्याकांड में 21 अगस्त को एसपी डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement