हसनगंज थाना क्षेत्र के बबईया गांव में मंगलवार की रात डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को ग्रामीणों ने पीट कर घायल कर दिया.
यही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का पिस्तौल व मोबाइल भी छिन लिया. मामले को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर िदया गया है.
कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र के बबईया गांव में मंगलवार की रात गोतनी द्वारा बहू के गर्भ गिराने का आरोप लगा डायन बता कर भरी पंचायत में एक महिला को पीटा जा रहा था.
यही नहीं उसे मल-मूत्र भी पिलाने की योजना बनायी जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज के थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ महिला को बचाने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष चितरंजन यादव का विरोध किया. थानाध्यक्ष ने जब पीड़ित महिला को छुड़ाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष सहित पुलिस बलों की पिटाई कर दी व उनका सर्विस रिवाल्वर व मोबाइल छीन लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ लाल बाबू यादव कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आरोपियों पर कार्रवाई आरंभ की. एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, डंडखोरा थानाध्यक्ष नितेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बरारी थानाध्यक्ष, फलका, पोठिया व रौतारा थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ बबैया गांव पहुंची व पूरा गांव में सर्च अभियान चलाया गया. जिले के नौ थाना के थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल बीएमपी के जवान सहित अन्य पुलिस बल गांव में पहुंचकर लूटे गये. हथियार