प्रतिनिधि : कटिहार जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ईद-उल अजहा (बकरीद) का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. बकरीद को लेकर शुक्रवार को मुसलिम समुदाय के लोग ईदगाह में जाकर नमाज अदा किया.
इसके बाद कुर्बानी दिया. नए व साफ परिधानों में मुसलिम समुदाय के हर उम्र के लोग ईदगाह पहुंचे तथा नमाज अदा किया. पूरी इबादत के साथ लोगों ने अल्लाह के नाम पर कुर्बानी दिया. बकरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा तथा हर जगह सुरक्षा बलों की तैनाती देखी गयी.
हालांकि बकरीद को लेकर शहर में आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम रही. शहर के ललियाही व रामपाड़ा ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा किया. इस दौरान ईदगाह तथा इसके आसपास मेला जैसा नजारा रहा. जानकारों की माने तो यह पर्व त्याग और बलिदान का है. मुसलिम समुदाय के सक्षम लोग कुर्बानी का एक हिस्सा गरीब, यतीम व फकीर के बीच बांटते है.
एक तरह से यह त्योहार त्याग साथ-साथ आपसी सद्भाव व सहिष्णुता का संदेश भी देता है. त्योहार में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दिया. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था किया था. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बालों की तैनाती की गयी थी. त्योहार की वजह से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम समुदाय की अधिकांश दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहा.