कटिहार: बुजुर्ग व बेसहारा लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन व नि:शक्तता पेंशन योजना शुरू की गयी है. सरकार की नीतियों की वजह से योजना का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिल पाता है.
एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास व कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने का दावा करती है, तो दूसरी तरफ छह माह से लाभुक को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलना सरकार के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है. यह सर्वविदित है कि अत्यंत जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा के तहत ही पेंशन योजना से जोड़ा गया है. योजना शुरू करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य रहा है कि वृद्ध, विधवा व नि:शक्तजन को पेंशन की राशि से सामाजिक सुरक्षा किया जाय. पेंशन राशि हर माह देने का अभाव है. लेकिन आवंटन के अभाव में जिला प्रशासन लाभुक को पेंशन राशि का भुगतान समय पर नहीं कर पाती है. खास कर अभी रमजान व ईद का पाक महीना है. ऐसे में लाभुक के लिए पेंशन की राशि काफी मायने रखता है. लेकिन ऐसे पेंशनधारियों का रमजान व ईद इस बार भी फीकी ही रहेगी. .
कहते हैं सहायक निदेशक
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राम जनम पासवान ने बताया कि आवंटन के अभाव में पेंशन का भुगतान नहीं किया गया था. लेकिन अब 20 जुलाई से सभी प्रखंडों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत लाभुकों को पेंशन राशि दी जायेगी.
केस स्टडी – एक
प्राणपुर के शमीम पैर से नि:शक्त हैं. छह माह से पेंशन नहीं मिलने से वह निराश हैं. ईद जैसे महापर्व कैसे मनेगी. इसकी चिंता उसे खाये जा रही है. यही स्थिति कमोवेश नि:शक्त शेखु, जमाल, शौकत, लोको, शेर अली, नादरा प्रवीण आदि की है.
केस स्टडी – दो
शहर के ड्राइवर टोला निवासी राजदा खातून, आशिया बानो, आलम आरा भी नि:शक्त हैं. ये लोग पेंशन मिलने की आस में औसतन हर रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. अधिकारी पेंशन नहीं मिलने का का जवाब देकर लौटा देते हैं.
पेंशनधारियों में छायी है उदासी
पेंशनधारियों को जनवरी 2015 से अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिला है. ऐसे पेंशनधारियों की स्थिति बदहाल हो गयी है तथा आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इस बीच रमजान का महीना व ईद का त्योहार आने से स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. खास कर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लाभुकों के बीच तो संकट की स्थिति है. ऐसे लाभुक कमोवेश हर दिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. हालांकि दूसरे समुदाय के लाभुकों की स्थिति भी अच्छी नहीं है.
डीएम से भी की गयी थी मांग
पेंशन भुगतान की मांग को लेकर करीब दस दिन पूर्व कोशी क्षेत्रीय विधवा वृद्ध कल्याण समिति कटिहार द्वारा जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा था. समिति के सचिव शिव शंकर रमानी ने बताया कि डीएम ने इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिया था. लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई.