कटिहार : नगर थाना व सहायक थाना में पदस्थापित रह चुके सेवानिवृत्त दरोगा के पुत्र ने बरमसिया रजक टोला निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर लिया है. घटना को लेकर पीडि़ता के परिजनों के बयान पर सहायक थाना में 23 जून को ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के पुत्र नन्हे खान मिरचाईबाड़ी निवासी, चक्रपानी कुमार व रवि कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना में अपहृता की बरामदगी नहीं होने पर पीडि़त पक्ष ने एसपी को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. पीडि़त परिवार का कहना है कि घटना 19 जून की है, जब उसकी बहन कोचिंग जाने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद वह आज तक घर नहीं आयी. परिजनों को यह भी चिंता सता रही है कि आखिर उसकी पुत्री किस हालत में और कहां है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.