विधान पार्षद के लिए वर्तमान विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष अंजली देवी, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कमाल वारसी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. वहीं विधान पार्षद चुनाव के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी होता है.
साथ ही सेक्टर पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती की जाती है. चुनाव शांति के माहौल में संपन्न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एसडीएम फिरोज अख्तर ने बताया कि मतदान के दिन दो चक्का, चार चक्का वाहनों के परिचालन पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है.