7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज के युवक का पांव टूटा,भरती

फोटो-8 कैप्सन-अचेत पड़ा अस्पताल में युवक -12 घंटे से अधिक समय से अचेत, कुछ भी बताने में असमर्थप्रतिनिधि, कटिहारकिशनगंज जिले के सोनापुर निवासी रंजीत पहन पिता रूबी पहन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सनद हो कि युवक का इलाज पूर्व में फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा था. वहां […]

फोटो-8 कैप्सन-अचेत पड़ा अस्पताल में युवक -12 घंटे से अधिक समय से अचेत, कुछ भी बताने में असमर्थप्रतिनिधि, कटिहारकिशनगंज जिले के सोनापुर निवासी रंजीत पहन पिता रूबी पहन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सनद हो कि युवक का इलाज पूर्व में फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा था. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. रंजीत का पांव जांघ के भाग से टूट चुका है. लेकिन अचेत रहने के कारण उसे यह आभास तक नहीं है कि उसका पांव भी टूट गया है. 12 घंटे से अचेत घायल रंजीत वार्ड संख्या 40 के सर्जिकल पुरुष वार्ड में शनिवार से ही भरती है. रविवार को उसे हल्का होश आया तो उसने अपना नाम व घर किशनगंज बताया, लेकिन वह कटिहार कैसे पहुंचा यह बताने में असमर्थ है. कभी व कहता ट्रेन से जम्मू कश्मीर घुम कर घर लौट रहा था, तो कभी एनजेपी जाने की बात कहता आखिर उसके साथ कहां कौन सी घटना घटी है उसे नहीं मालूम. लेकिन उसका पांव घुटने के ऊपरी हिस्सा टूट गया है. रंजीत के वार्ड के लोग कहते है कि वह कल से ही बेहोश पड़ा है. इलाज में अनियमिततासदर अस्पताल कर्मियों की लापरवाही कहिये या फिर और कुछ वह युवक अचेता अवस्था में पड़ा है. होश में आने पर सिर्फ इतना कहता कि उसके पांव में दर्द हो रहा है. लेकिन अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. उसे एडमिट कर दवाई दे दिया गया है. लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी उसका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. अबतक उसके पांव में प्लास्टर हो जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होना स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें