कटिहार : सीआइबी व आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में रेलवे से चोरी 11 टन कॉपर वायर (तांबा का विद्युत तार) बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कॉपर वायर से लदे ट्रक को भी आरपीएफ ने जब्त किया है.
आरपीएफ कमांडेंट मोहम्मद साकिब ने बताया कि जब्त कॉपर वायर व इलेक्ट्रिक अपर हेड वायर की बाजार में कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल, आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. रेलवे अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे से चोरी किये गये कॉपर वायर को एक ट्रक से आंध्र प्रदेश भेजा जा रहा है.
सूचना मिलते ही सीआइबी के इंस्पेक्टर आरके सिंह व आरपीएफ बीजी इंस्पेक्टर बदरे आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक नहीं रुका. इस पर उन्हें शक हुआ और उस ट्रक का पीछा किया. भगवान चौक के समीप ट्रक को ओवरटेक कर रोका गया.
ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उससे लगभग 11 टन कॉपर वायर सहित भारी मात्र में इलेक्ट्रिक अपर हेड वायर बरामद किया गया. इसके बाद ट्रक पर सवार लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के रहनेवाले : आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में राधाकृष्ण, रामू व जवाहर लाल सभी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. आरपीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आरपीएफ कमांडेंट मोहम्मद साकिब ने बताया कि जब्त कॉपर वायर व इलेक्ट्रिक अपर हेड वायर की बाजार में कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. श्री कासिम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चोरी के इस कॉपर वायर को छोटे छोटे टुकड़े कर ट्रक में लादकर उसे आंध्र प्रदेश ले जा रहे थे.