17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलहारा मुखिया ने पंचायत सचिव पर लगाये आरोप

मनसाही . फुलहारा पंचायत की मुखिया सीता देवी ने पंचायत सचिव के मनमानेपन को लेकर उन पर आरोप लगाते हुए उच्चधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर सचिव पर कई आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि सचिव मो बेलाल से कभी कोई जानकारी मांगती है तो […]

मनसाही . फुलहारा पंचायत की मुखिया सीता देवी ने पंचायत सचिव के मनमानेपन को लेकर उन पर आरोप लगाते हुए उच्चधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर सचिव पर कई आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि सचिव मो बेलाल से कभी कोई जानकारी मांगती है तो सचिव कहता है कि तुम महिला हो महिला की तरह रहो, ज्यादा सवाल-जवाब मत करो. हम जैसे काम करते हैं, करने दो नहीं तो तुम्हें दावं-पेच में फंसा दूंगा. इस बात की जानकारी वे बीडीओ को दे चुकी हैं और बीडीओ के समझाने के बाद भी पंचायत का कार्य मनमाने ढंग से चल रहा है. पंचायत के काशीपुर में पीसीसी ढलाई अप्रैल में ही पूर्ण हो चुका है.

मापी पुस्तिका दी जा चुकी है. लेकिन कार्य बंद नहीं किया गया है. वहीं माराटोला, बसंतपुर व लाहसा में पीसीसी एवं ईंट सोलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है एवं मापी पुस्तिका भी जमा की चुकी है लेकिन कार्य बंद नहीं हुआ है. जब वे कहती हैं कि योजना बंद कर सभी कागजात प्रखंड एवं जिला अग्रसारित किया जाय ताकि पुन: आवंटन प्राप्त हो सके तो पंचायत सचिव नोक-झोंक करने लगता है. वर्तमान समय में शिक्षक नियोजन का फार्म लिया जा रहा है.

लेकिन इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गयी है. सचिव को वे किसी किस्म की सूचना मोबाइल पर भी नहीं देता है न ही कार्यालय अपनी मर्जी से आता-जाता है. सचिव लोगों के बीच बैठ कर महिला मुखिया के बारे में गलत टिप्पणी करता है. कहते हैं पंचायत सचिव वहीं इस बाबत पंचायत सचिव मो बेलाल से बात करने पर उन्होंने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद व निराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें