कटिहार: नगर निगम के मेयर विजय सिंह एवं उपमेयर पुष्पा देवी ने लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव में अपना बहुमत सिद्ध किया. 45 वार्ड पार्षद में से 28 मत मेयर विजय सिंह के पक्ष में एवं उपमेयर पुष्पा देवी के पक्ष में 27 मत प्राप्त हुआ. इस तरह मेयर विजय सिंह ने 15 मतों से अपना बहुमत सिद्ध किया है. वहीं दो पार्षद का मत रद्द कर दिया गया. उसमें एक वार्ड पार्षद रूपेश कुमार दास अनुपस्थित थे. गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व निगम महापौर विजय सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वार्ड सदस्य गीता देवी ने 17 वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर कर मेयर पर कई आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया था. उपमहापौर पुष्पा देवी पर विपक्षी विमल सिंह बेगानी ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था. जिसे लेकर कार्यपालक अभियंता ने सभी वार्ड पार्षद को रजिस्ट्री कर सूचित कर 30 सितंबर का दिन प्रस्ताव में बहुमत सिद्ध करने के लिए तय की थी. एसपी के निर्देश पर निगम प्रशाल भवन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. सशस्त्र बलों के जवान प्रशाल भवन के बाहर तैनात थे. वही निगम कार्यालय में दिन के दस बजे से ही वार्ड पार्षद निगम परिसर में पहुंचने लगे. वार्ड पार्षद अपने अपने खेमें में निगम कार्यालय आये. एडीएम राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रस्ताव में बहुमत सिद्ध करने की प्रक्रिया आरंभ हुई. कार्यपालक अभियंता रामकिशोर मिश्र ने प्रस्ताव पारित की प्रक्रिया आरंभ किया. लगभग दो घंटें तक प्रशाल भवन के सभागार में आरोप- प्रत्यारोप पर बहस हुई. मेयर ने अपने पक्ष की बात रखी और विपक्षी के द्वारा लगाये गये सभी आरोप को खारिज किया. उसके पश्चात मतदान आंरभ हुआ 45 वार्ड पार्षद में मेयर के पक्ष में 28 मत एवं विपक्ष में 13 मत पड़ें. वही उपमहापौर के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 27 व विपक्ष में 15 मत पड़े उपमेयर के पक्ष में एक मत को रद्द किया गया. मेयर विजय सिंह 15 व उपमेयर पुष्पा देवी 12 मत से अपना बहुमत सिद्ध की. गौरतलब हो कि मेयर के चुनाव 2011 में हुई थी जिसमें मेयर के पक्ष में 24 मत पड़े थे व विपक्षी प्रतिद्वंद्वी गीता देवी के पक्ष में 22 मत हुआ था. लेकिन इस प्रस्ताव ने बीते मतगणना को भी पीछे रख छोड़ा है.
BREAKING NEWS
45 में से 28 मत मेयर के पक्ष में पड़े
कटिहार: नगर निगम के मेयर विजय सिंह एवं उपमेयर पुष्पा देवी ने लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव में अपना बहुमत सिद्ध किया. 45 वार्ड पार्षद में से 28 मत मेयर विजय सिंह के पक्ष में एवं उपमेयर पुष्पा देवी के पक्ष में 27 मत प्राप्त हुआ. इस तरह मेयर विजय सिंह ने 15 मतों से अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement