10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीषा बनी मैट्रिक मनिहारी अनुमंडल टॉपर

फोटो नं. 33 कैप्सन – मनीषा को सम्मानित करते शिक्षकप्रतिनिधि, मनिहारी, पन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा मनीषा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 412 अंक पाकर मनिहारी अनुमंडल टॉपर बनी है. मनीषा की सफलता से उसके पिता रामलोचन यादव, माता कौशल्या देवी सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक काफी प्रसन्न हैं. मनीषा आइपीएस […]

फोटो नं. 33 कैप्सन – मनीषा को सम्मानित करते शिक्षकप्रतिनिधि, मनिहारी, पन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा मनीषा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 412 अंक पाकर मनिहारी अनुमंडल टॉपर बनी है. मनीषा की सफलता से उसके पिता रामलोचन यादव, माता कौशल्या देवी सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक काफी प्रसन्न हैं. मनीषा आइपीएस बनना चाहती है. मनीषा ने प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय बघार से की है. मनीषा ग्रामीण क्षेत्र बघार से प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आया करती थी. इसके पिता गृहरक्षक हैं व उनकी माता मधेपुरा जिला में महिला सिपाही है. मनीषा ने बताया कि विद्यालय के अलावा पीके कोचिंग सेंटर के शिक्षक पप्पू गुप्ता ने सफल मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि मुझे नि:शुल्क पढ़ाया करते थे. विद्यालय व कोचिंग में मनीषा को मिली सफलता पर सम्मानित किया गया. मनीषा की बड़ी बहन रूबी कुमारी भी मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की है. मनीषा का भाई राकेश व नीतीश मधेपुरा में अपने माता के साथ रह कर पढ़ाई करता है. मनीषा के पिता रामलोचन यादव ने बताया कि वे बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि मनीषा आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करेगी. उन्होंने कहा कि मैं पूरे तन-मन-धन से अपनी बेटी को पढ़ाउंगा. बघार निवासी पिंटू यादव, सोनू यादव, कुणाल झा आदि ने मनीषा को अनुमंडल टॉपर होने पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें