10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिशंकर नायक विद्यालय के नौ एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

कटिहार . स्थानीय हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की जमीन के रूप में परिसंपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय की यह परिसंपत्ति कुल 9 एकड़ जमीन कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर मौजा में जमीनदाता द्वारा दान से प्राप्त है. इस जमीन का मोटेशन विद्यालय के नाम से अंकित होकर […]

कटिहार . स्थानीय हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की जमीन के रूप में परिसंपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय की यह परिसंपत्ति कुल 9 एकड़ जमीन कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर मौजा में जमीनदाता द्वारा दान से प्राप्त है. इस जमीन का मोटेशन विद्यालय के नाम से अंकित होकर इसका लगान रसीद भी आज तक का प्राप्त है. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ सईदूर रहमान बताते हैं कि इस जोत की जमीन को विद्यालय द्वारा विगत 2008 में तीन वर्ष 2010-11, 2011-12 एवं 2012-13 के लिए स्थानीय निवासी कृष्ण देव पासवान को लीज पर दिया गया था. उक्त अवधि की लीज राशि लीजधारी से प्राप्त हुआ. लेकिन जब उक्त लीज की अवधि समाप्ति के बाद विनोदपुर निवासी कामेश्वर यादव कोई नये लीजधारी के रूप में जमीन दी गयी. तब पूर्व के लीज धारी कृष्णदेव पासवान जमीन खाली नहीं कर रहे हैं. जमीन खाली कराने का एक आवेदन देकर विद्यालय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से जमीन खाली कराने का अनुरोध किया. इस अनुरोध के आलोक में एसडीओ कटिहार द्वारा जमीन खाली कराने का एक आदेश कोढ़ा अंचल पदाधिकारी को भेजा गया, किंतु अंचल पदाधिकारी द्वारा आज तक उक्त जमीन को खाली नहीं कराया जा सका है. हालांकि इस बात की मौखिक चर्चा जिला पदाधिकारी से भी की गयी. तदोपरांत जिला पदाधिकारी ने भी सीओ कोढ़ा से चर्चा कर जमीन खाली कराने का मौखिक निर्देश दिया. किंतु अभी तक उक्त जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें