इस संदर्भ में कई बार विभाग को मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया गया है. लेकिन विभाग मामले में उदासीन रवैया अपनाये है. जिस कारण 24 घंटो में महज 5 से 6 घंटा ही विद्युत आपूर्ति होती है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत सप्लाई मनिहारी फीडर से की जाती है जिससे भोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है.
इस बात से आक्रोशित होकर लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर घंटों सड़क मार्ग बाधित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इधर मुख्य सड़क अवरुद्ध रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. तकरीबन 3 से 4 घंटे तक जाम लगने की बात भी पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी नहीं हो पायी थी.