कटिहार: भाकपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व भाकपा नेता विनोदानंद साह कर रहे थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिले के कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही, बारसोई सहित अन्य प्रखंडों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोग विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ गये हैं. पशुओं के लिए चारे का कोई साधन नहीं है. किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं.
प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा व गुड़ का वितरण अब तक सभी पीड़ितों के बीच नहीं किया जा सका है. जिससे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति दयनीय है. जिन स्थानों पर बाढ़ राहत के रूप में अनाज व राशि का वितरण किया जा रहा है. वहां भी अनियमितता बरती जा रही है. राहत बंटवारे में 75 से 80 किलो ही बांटा जा रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि कदवा प्रखंड के बदवाबाड़ी गांव में लाभुकों के बीच 60 से 70 किलो ही अनाज दिया गया है. ऐसे कई गांवों में बाढ़ राहत बंटवारे में अनियमितता बरती जा रही है. कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही ही विभिन्न योजनाओं में लूट मची हुई है. जमीन रजिस्ट्री फीस जितनी बढ़ा दी गयी है. उससे गरीबों को जमीन रजिस्ट्री कराना असंभव हो गया है. जिले में बढ़ते अपराध पर भी नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पुलिस अपराध की घटनाओं को रोकने में अक्षम साबित हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है. इसके पूर्व सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने लाल झंडा के साथ शहर में घूम-घूम कर सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए तथा अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की. जुलूस बाद में समाहरणालय परिसर में पहुंची और धरना में तब्दील हो गयी. मांगों का ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को सौंप कर सभी मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. इस मौके पर दिनेश प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, बलराम शर्मा, दिवेश लाल मंडल, प्रेम राय मंडल, बालम रमानी, मजनू महतो, मुरारी मंडल, सदानंद मंडल, कमला प्रसाद, मुमताज अहमद सहित बड़ी संख्या में भापका समर्थक धरना-प्रदर्शन में शामिल थे.
�ने की बात बतायी गयी. एएसपी राजीव रंजन ने हिरासत में लिये गये लड़का के पिता से गहन पूछताछ की.