कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र के लंगड़ा बगान निवासी अमित कुमार सिंह पिता अजीत कुमार सिंह रेलवे कर्मी है. सेंट्रल बैंक मेन ब्रांच में उसका खाता है. जब वह लॉन लेने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे बताया कि कि लॉन हो जायेगा आप अपने जॉब संबंधित सभी दस्तावेज बैंक में जमा करा दीजियेगा. मेरे द्वारा दस्तावेज भी जमा करा दिया गया. कुछ दिनों बाद जब में बैंक पहुंचा तो मेरे खाते में मुझे दिखाया गया कि मैं बैंक से तीन लाख का लॉन ले चुका है. उक्त राशि से ऑटो निकाला गया है जबकि मैने बैंक से लॉन लिया ही नहीं है तो फिर मेरे नाम से बैंक ने किसे लॉन दे दिया है. हालांकि रेलवे कर्मी ने बताया कि उक्त लॉन का भुगतान भी बैक ऋणी कर रहा है लेकिन अब भी उक्त ऋण का तकरीबन एक लाख रुपया बकाया है. इस संदर्भ में जब बैंक के अधिकारी से खाताधारी अमित सिंह ने बात किया तो उनकी ओर से किसी भी प्रकार की सही जवाब नहीं दिया गया. जिसे लेकर 15 जून 2015 को हेल्पलाइन में कंप्लेन दायर की. जिसका नंबर डी 000121138 है. अब सवाल यह उठता है कि खाताधारक ने लॉन लिया ही नहीं तो फिर उसके खाते से ऑटो किस प्रकार निकल गया है. इस प्रकार की त्रुटि बैंक प्रबंधन को सवालों के घेरे में रखती है.
BREAKING NEWS
रेलकर्मी के नाम से ऋण पर निकाला ऑटो
कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र के लंगड़ा बगान निवासी अमित कुमार सिंह पिता अजीत कुमार सिंह रेलवे कर्मी है. सेंट्रल बैंक मेन ब्रांच में उसका खाता है. जब वह लॉन लेने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे बताया कि कि लॉन हो जायेगा आप अपने जॉब संबंधित सभी दस्तावेज बैंक में जमा करा दीजियेगा. मेरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement