कोढ़ा . जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी क्षेत्र के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिल सका है. जिसके कारण किसानों में आक्रोश है. मालूम हो कि बीते 21 अप्रैल की रात्रि भीषण चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में तबाही के साथ फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था. जिस बात को लेकर बिहार सरकार ने किसानों को फसल क्षति के साथ-साथ गृह क्षति एवं मानव क्षति के रूप में राहत उपलब्ध कराने की घोषणा किया. लेकिन दो माह बीतने को हैं, अब तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल सका है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा जमा किया गया आवेदन की जांच किया जा रहा है. साथ ही आवेदन में लगाये गये लगान रसीद की जांच की जायेगी. वहीं आवंटन की राशि प्राप्त कर लिया गया है. जांच पूरी होने के बाद किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेजी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ किसान अपने फसलों को लेकर पूर्व में त्राहिमाम में थे ही वहीं अब किसानों को अब भी महीनों इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि पीडि़त किसान के बैंक खाता संख्या के बारे में कृषि विभाग या प्रखंड कार्यालय को पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है और तो और प्रखंड के किसान सलाहकार अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं. जिस कारण खरीफ योजना भी विफल हो रही है. पूरी जानकारी नहीं रहने के कारण किसान औने-पौने दाम में बाजार से धान के बीज खरीद रहे हैं. दोहरी मार झेल रहे किसान आर्थिक सहायता के लिए एक बार फिर साहूकार के आगे हाथ फैलाये खड़े हैं ताकि कुछ कर्ज मिले तो उनके खेतों में फसल लग सके.
BREAKING NEWS
आदेश के बावजूद किसानों को नहीं मिला मुआवजा
कोढ़ा . जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी क्षेत्र के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिल सका है. जिसके कारण किसानों में आक्रोश है. मालूम हो कि बीते 21 अप्रैल की रात्रि भीषण चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में तबाही के साथ फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था. जिस बात को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement