कटिहार . जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता भाई समसुद्दीन को मनोनीत किया है.
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर भाई समसुद्दीन को स्थानीय नेताओं ने बधाई दी है तथा इसके लिए पार्टी के मुख्य संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा को साधुवाद दिया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता विभूति सिंह, प्रो सुनील भारती, शरीफ सरकार, भोला चौरसिया, जब्बार भाई, बदरूद्दीन, जिला पार्षद उमा यादव के अलावा युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव नैय्यर मसूद खान, मनसाही प्रमुख अमित भारती, जिला अध्यक्ष तौसिफ, मुजम्मील, मौलवी मुफाजल हुसैन आदि ने भाई समसुद्दीन को बधाई दी है. इन नेताओं ने नव मनोनीत जिलाध्यक्ष से सांगठनिक विस्तार का आग्रह करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से उभरेगी.