बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के विशनपुर गुंजरा गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला बरारी थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनपुर गुंजरा गांव निवासी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर में सोयी हुई थी.
गुरुवार की रात्रि साढ़े बारह बजे पड़ोसी युवक घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीडि़ता ने अपने फर्द बयान में बताया कि पड़ोसी युवक सिंटू कुमार पिता गोविंद साह गुंजरा ने मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इतने में मेरी नींद खुल गयी और मैं चिल्लाई तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक सिंटू को पकड़ा.
पीडि़ता के पति बाहर मजदूरी करते हैं. वह अपने बच्चों के साथ रहती है. बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि पीडि़ता के बयान पर कांड 100/15 अंडर सेक्शन 448, 376, 511 भादवि दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच की जा रही है.