प्राणपुर : प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में खरीफ फसलों के बीज का वितरण किया जा रहा है, लेकिन किसान बीज लेने में रुचि ही नहीं दिखा रहे हैं. इससे कृषि विभाग के कर्मी को चिंता खाये जा रही है कि बिज वितरण का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन के प्रांगण में स्वास्तिक एवं जानकी इंटर प्राइजेज के द्वारा 6444/बीएचबी 71/1440 एवं एनके 5251 धान का बीज अनुदान पर शिविर आयोजित कर बीते 6 जून से किया जा रहा है.
इधर कृषि किसान सलाहकार के द्वारा बीते 22 मई से हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों को सूचना प्राप्त होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे किसानों को अनुदान का बीज व खाद का लाभ बिहार सरकार से नहीं मिल पा रहा है.
वितरक सोनू कुमार व नकुल कुमार ने बताया कि छह दिनों में करीब 50 किसानों ने ही अनुदानित बीज को प्राप्त किया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रांगण में इंटरप्राइजेज द्वारा छह जून से शिविर आयोजित कर किसानों को अनुदानित दर पर खरीफ फसल का बीज वितरण किया जा रहा है.