14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलचिलाती धूप से तिलमिला रहे लोग

प्रतिनिधि, कटिहारआग उगलती धूप व गरमी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शनिवार को तो स्थिति यह हो गयी कि मानो आसमान से आग का गोला गिर रहा हो. धूप में एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. लोगों ने कहा कि आज का दिन इस वर्ष का सबसे गरम दिन रहा. […]

प्रतिनिधि, कटिहारआग उगलती धूप व गरमी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शनिवार को तो स्थिति यह हो गयी कि मानो आसमान से आग का गोला गिर रहा हो. धूप में एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. लोगों ने कहा कि आज का दिन इस वर्ष का सबसे गरम दिन रहा. इससे आमलोगों की दिनचर्या पर व्यापक असर पड़ा है. लोग सुबह नौ बजे ही घरों में दुबकने को विवश हो गये. इस बीच सरकारी स्कूलों के खुल रहने से बच्चों को स्कूल जाने व वहां लौटने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस भीषण गरमी में लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. दरअसल, गरमी में सबसे जरूरी पानी होता है. लेकिन पानी की ही व्यवस्था शहर में नहीं है. अधिकांश चापाकल खराब पड़े हुए है. सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से लोग नाश्ता दुकान, होटल में पानी के लिए भटक रहे हैं, जहां उन्हें झिड़की ही सुनने को मिल रहा है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, समाहरणालय, विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित शहर के चौक चौराहों पर पेयजल की सुविधा नदारद है. इन स्थानों पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. भीषण गरमी में पेयजल की सुविधा नहीं होने से लोग परेशान होने को विवश हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें