14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से लोग परेशान

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदहाल है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 10 घंटे भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है. जिसके कारण लोगों का दिन का चैन व रातों की निंद गायब हो गयी है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित […]

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदहाल है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 10 घंटे भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है. जिसके कारण लोगों का दिन का चैन व रातों की निंद गायब हो गयी है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित हो रही है. मो शाहीद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सकबाल हुसैन, कांग्रेस नेता मसूद आलम, भाजपा नेता मनोज दास ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर लोग आक्रोशित है. बिजली की स्थिति में यदि शीघ्र ही सुधार नहीं हुआ तो सर्वदलिय आंदोलन किया जायेगा.
लो वोल्टेज से लोग परेशान
बरारी . बरारी प्रखंड क्षेत्र में भीषण गरमी के बीच लो वोल्टेज से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली रहने के बावजूद भी पंखा काम नहीं कर रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं में व्यापक आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता फील्ड में काम ही नहीं करते हैं. उनका मोबाइल अकसर स्वीच ऑफ रहता है. जिसके कारण बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर उपभोक्ता सिधा उनसे संर्पक नहीं कर सकते हैं. गरमी में लोगों का दिन का चैन व रोतों की निंद उड़ा कर रख दी है.
कहते हैं विद्युत एसडीओ
विद्युत एसडीओ अविनाश रंजन ने बताया कि बारसोई पावर स्टेशन के चार सेक्शनों में समान बिजली आपूर्ति की जा रही है. बिजली आपूर्ति ऊपर से ही कम मिलने की वजह से ही यह समस्या उत्पन्न हो रही है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ फिरोज अख्तर से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि आजमनगर उपभोक्ताओं की मांग पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें