प्रतिनिधि, कुरसेलाएनएच-31 आइबीपी देवीपुर के समीप गुरुवार के अहले सुबह सवारी जीप के पलटने से आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गये. जीप पूर्णिया की ओर जा रही थी. इस पर दर्जन के करीब यात्री सवार बताये जा रहे है. दुर्घटना में घायल यात्री उपचार के लिए कहां गया इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है. घायलों के पीएचसी कुरसेला नहीं आने की वजह से इनके नाम पते भी ज्ञात नहीं हो सके है. बताया जा रहा है कि सवारी जीप ने संतुलन खोकर तीन पलटी खाया. पलटी खाये सवारी जीप को तत्काल सीधा कर लिया गया. यात्री और घायल वां से दूसरे वाहनों से गंतब्य की आरे चले गये. रेल पर चढ़ने के क्रम में युवक का पैर कटाकुरसेला . कुरसेला रेल स्टेशन पर सवारी गाड़ी पर चढ़ने के क्रम में गुरुवार की दोपहर एक यात्री का पांव पायदान से फिसल कर कट गया. घायल रेल यात्री को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया. उपचार उपरांत घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ट्रेन से दुर्घटना के शिकार हुए घायल रेल यात्री प्रताप सिंह 28 गोगरी जमालपुर अनुमंडल के खगडि़या जिला का निवासी बताया गया है. जानकारी अनुसार यह महेशखूंट में सवारी गाड़ी पर सवार हो पत्नी बच्चे के साथ मनिहारी ससुराल जा रहा था. कुरसेला रेल स्टेशन पर ट्रेन रूकने पर पानी के लिए यह नीचे उतरा था इसी बीच ट्रेन खुल गयी. ट्रेन खुलने पर दौड़ कर इसने चढने का प्रयास किया. जिससे यह पायदान से नीचे गिर गया और ट्रेेन से इनका दाहिना पांव का भाग कट गया. दुर्घटना में पति का पांव कटने से पत्नी का रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल
प्रतिनिधि, कुरसेलाएनएच-31 आइबीपी देवीपुर के समीप गुरुवार के अहले सुबह सवारी जीप के पलटने से आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गये. जीप पूर्णिया की ओर जा रही थी. इस पर दर्जन के करीब यात्री सवार बताये जा रहे है. दुर्घटना में घायल यात्री उपचार के लिए कहां गया इस बात की जानकारी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement