मंगलवार को प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की राहत सुविधा मुहैया नहीं कराने के विरोध में सालमारी गाय घट्टा पथ को जाम कर लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. तूफान व बारिश ने इमाम, खर्शीद, नसीमा खातून, गुडडू, अलाल, यासिन, ऐनूल, नूर आलम, इमामुद्दीन, मोहीबुल, साहिद, मुख्तार, असलम आरा, जमील, मलीफ, तारिफ, बहीउद्दीन, अली हसन, हारून,कादिर,गुमदद, नौशिद, तजमुल, अली हुसैन, जमशेद, फुलेका खातून, मंसूर, शाबिर, अबूबा,मंजूर, तैयब, हबीबुल, शैफ खातून, हुस्नआरा, नसीम अख्तर, शरीफ, अलाउद्दीन, अंसार,आफिज, जहांगीर,महीबुल,रज्जाक,संजीदा खातून, जियाउद्दीन, तारिक अनवर, कैसर, मेहबूब अली, बलराम सिंह, मिथुन सिंह, संजय राय, राजन महतो, भगीरथ महतो, शोकेन सिंह, सुरेश सिंह, हगरू सिंह, तारामणि, सुशील सिंह, अन्या सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल है.
प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को जलकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरिफ, उप मुखिया ए रहमान, राकांपा नेता जाकिर हुसैन आप नेत्री शाहिदा कुरेशी, बाबुल, कोईनुल आदि ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया इधर एसडीओ फिरोज अख्तर ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि सर्वे कराकर क्षति का आकलन किया जायेगा. पूर्व व आंशिक रूप से क्षति के तहत सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिया जायेगा. इस बीच प्रभावित परिवारों के बीच हाहाकार की स्थिति मची हुई है. अबतक किसी तरह की राहत नहीं मिलने से लोग विकट परिस्थिति से जूझ रहे है.