21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में पांच सौ से ज्यादा लोग हुए बेघरX

आजमनगर:प्रखंड में सोमवार की देर शाम आयी आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. इस तबाही से पांच सौ से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं. प्रखंड के जलकी व गाय घट्टा में इस तूफान व बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है. इनके आशियाने तूफान व बारिश की वजह से बरबाद हो गया. उनके […]

आजमनगर:प्रखंड में सोमवार की देर शाम आयी आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. इस तबाही से पांच सौ से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं. प्रखंड के जलकी व गाय घट्टा में इस तूफान व बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है. इनके आशियाने तूफान व बारिश की वजह से बरबाद हो गया. उनके बीच हाहाकर की स्थिति बनी हुई है.

मंगलवार को प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की राहत सुविधा मुहैया नहीं कराने के विरोध में सालमारी गाय घट्टा पथ को जाम कर लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. तूफान व बारिश ने इमाम, खर्शीद, नसीमा खातून, गुडडू, अलाल, यासिन, ऐनूल, नूर आलम, इमामुद्दीन, मोहीबुल, साहिद, मुख्तार, असलम आरा, जमील, मलीफ, तारिफ, बहीउद्दीन, अली हसन, हारून,कादिर,गुमदद, नौशिद, तजमुल, अली हुसैन, जमशेद, फुलेका खातून, मंसूर, शाबिर, अबूबा,मंजूर, तैयब, हबीबुल, शैफ खातून, हुस्नआरा, नसीम अख्तर, शरीफ, अलाउद्दीन, अंसार,आफिज, जहांगीर,महीबुल,रज्जाक,संजीदा खातून, जियाउद्दीन, तारिक अनवर, कैसर, मेहबूब अली, बलराम सिंह, मिथुन सिंह, संजय राय, राजन महतो, भगीरथ महतो, शोकेन सिंह, सुरेश सिंह, हगरू सिंह, तारामणि, सुशील सिंह, अन्या सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल है.

प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को जलकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरिफ, उप मुखिया ए रहमान, राकांपा नेता जाकिर हुसैन आप नेत्री शाहिदा कुरेशी, बाबुल, कोईनुल आदि ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया इधर एसडीओ फिरोज अख्तर ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि सर्वे कराकर क्षति का आकलन किया जायेगा. पूर्व व आंशिक रूप से क्षति के तहत सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिया जायेगा. इस बीच प्रभावित परिवारों के बीच हाहाकार की स्थिति मची हुई है. अबतक किसी तरह की राहत नहीं मिलने से लोग विकट परिस्थिति से जूझ रहे है.

प्रभावितों ने राहत के लिए किया रोड जाम
गायघट्टा व जलकी के प्रभावितों को त्वरित राहत दिलवाने के लिए सालमारी गायघट्टा पथ को घंटो जाम कर दिया गया. मंगलवार को हुए इस जाम से आवागमन अवरूद्ध रहने से लोग परेशान रहे. मौके पर आप नेत्री शाहिदा कुरेशी व बाबुल ने जाम में सहयोग किया. बाद में एसडीओ फिरोज अख्तर के शीघ्र मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम से मुक्ति मिल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें