समेली, कटिहारः पोठिया ओपी क्षेत्र के डुम्मर बकिया गांव में कपिलदेव मंडल नामक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी शोभा देवी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात 10.30 बजे घटी. विवाद का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष शशि भूषण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
हत्यारा पति को घर के समीप स्थित केले के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. मृतका के भाई के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के भाई ने बहनोई व गांव के तीन अन्य लोगों पर साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका को चार पुत्र है. मृतका की गोतनी फूदी देवी का कहना है कि पिछले दस दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था.
ग्रामीणों का कहना है कि बहसी पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से गला सहित कई अन्य भाग भी काट डाला. पति के इस कुकृत्य को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. पोठिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.