17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबी झा कॉलेज में अभिनंदन व विदाई समारोह आयोजित

कटिहार . गुरुवार को स्थानीय के बी झा कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ बादल बनर्जी और प्रोफेसर उमेश्वर प्रसाद सिंह, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष तथा प्रो शिव किशोर झा, अर्थशास्त्र विभाग के सेवा निवृत होने पर उनके भाव भीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया. महाविद्यालय के शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए संघ […]

कटिहार . गुरुवार को स्थानीय के बी झा कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ बादल बनर्जी और प्रोफेसर उमेश्वर प्रसाद सिंह, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष तथा प्रो शिव किशोर झा, अर्थशास्त्र विभाग के सेवा निवृत होने पर उनके भाव भीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया. महाविद्यालय के शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ प्रभुकांत झा ने कहा कि डॉ बनर्जी सुलझे हुए व्यक्तित्व के है और इनके द्वारा महाविद्यालय के विकास को और भी गति मिलेगी. सचिव डॉ अमरनाथ पाठक ने कहा कि महाविद्यालय परिवार के अनुभवी और ईमानदार और डॉ बनर्जी के प्रधानाचार्य बनाकर कुलपति ने इस महाविद्यालय का सम्मान बढ़ाया गया है. वहीं सेवा निवृत प्रो के सम्मान में भी उपस्थित व्याख्याताओं में अपने विचार व्यक्त किये. समारोह का उद्घाटन दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पन्ना लाल साह ने किया और समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रो मतिनाथ मिश्र ने किया. कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो प्रभुनारायण लाल दास ने किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो ब्रह्मदेव साह, सिनयनाथ मिश्रा, प्रकाश झा, विजय कुमार चौधरी, धर्मदेव सिंह यादव, दिलीप कुमार झा, सुरेंद्र झा, बिनोदानंद ठाकुर, अनुग्रह झा, दिलीप कुमार यादव, सुबोध कुमार झा, गोपाल कु मार, शैलजा मिश्रा, मनोरमा कुमारी, अंजुला कर्ण, पूनम मिश्र, प्रमोद ठाकुर सहित महाविद्यालय के दिलीप कुमार सिंह, सुधीर मल्लिक, अमरनाथ मिश्रा, इत्यादि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें