फोटो-36, 37 कैप्सन-तूफान से बारसोई क्षेत्र में हुई क्षति का हाल प्रतिनिधि, बारसोईमंगलवार की रात तूफान व बारिश ने भीषण तबाही मचाकर व्यापक नुकसान पहुंचाया. लगातार आ रहे तूफान से लोगों में दहशत व्याप्त है. मंगलवार को आयी तूफान व बारिश से बड़ी संख्या में लोगों का घर उजड़ गया और सब कुछ बरबाद हो गया. लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी तूफान ने घर का छप्पर उड़ा ले गया. छप्पर उड़ाने के बाद बारिश ने सब कुछ नष्ट कर दिया. जगह जगह पेड़ गिर गये. जगह-जगह पोल- तार क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रख्ंाड के सुल्तानपुर व चौंदी पंचायत में सर्वाधिक क्षति हुई है. सुल्तान पुर के महादलित टोला, हारी टोला के कई परिवारों के घर का छप्पर उड़ गया. तो दूसरी ओर पंद्रह फीट के ऊंची दीवार के गिर जाने से महादलित परिवार बाल- बाल बच गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. तूफान व बारिश से बिजली व टेलीफोन सेवा पुरी तरह से ठप है. एसडीओ फिरोज अख्तर व सीओ विजय कुमार सिन्हा ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा क्षति का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
तूफान ने मचायी तबाही, लोगों में दहशत
फोटो-36, 37 कैप्सन-तूफान से बारसोई क्षेत्र में हुई क्षति का हाल प्रतिनिधि, बारसोईमंगलवार की रात तूफान व बारिश ने भीषण तबाही मचाकर व्यापक नुकसान पहुंचाया. लगातार आ रहे तूफान से लोगों में दहशत व्याप्त है. मंगलवार को आयी तूफान व बारिश से बड़ी संख्या में लोगों का घर उजड़ गया और सब कुछ बरबाद हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement